अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया भारत यात्रा के दौरान डील पर हुए हस्ताक्षरप्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की यात्राओं के लिए बोइंग 777 विमान आएंगे भारत
भारत और अमेरिका ने 1200 करोड़ रुपए के अहम समझौते पर दस्तखत किए हैं. इसमें बोइंग VVIP विमानों को मिसाइल प्रोटेक्शन स्वीट (Missile Protection Suite) से लैस किया जाएगा. ऐसे दो बोइंग VVIP विमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्राओं के लिए भारत हासिल कर रहा है.

सूत्रों ने बताया, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस समझौते पर दस्तखत हुए.” मिसाइल प्रोटेक्शन स्वीट को दो बोइंग-777 विमानों पर लैस किया जाएगा. ये किसी भी तरह के मिसाइल हमले में बचाव कर सकता है.


यह भी पढे़ं: मरीन-1, एयरफोर्स-1, The Beast से लेकर CIA एजेंट-स्नाइपर्स तक...जानिए कैसी है ट्रंप की सुरक्षा


भारतीय विमानों के लिए आत्मरक्षा के इस साधन में इंफ्रारेड और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर काउंटरमीज़र्स स्वीट्स, काउंटरमीजर्स डिस्पेंसिंग सिस्टम और मिसाइल वारनिंग सेंसर्स शामिल रहेंगे.


नए बोइंग 777 विमान के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 28 एकड़ की नई सुविधा का निर्माण किया जाएगा. इस विमान को भारतीय वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे. उन्हें भारत में इसके लिए ट्रेंड किया जा रहा है. दो विमानों के इस साल के मध्य तक वीवीआईपी ड्यूटी के लिए भारत आने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: भारत-US के बीच 1200 करोड़ की डील, VVIP एयक्राफ्ट होंगे मिसाइल प्रोटेक्शन सूट से लैस



 



 



आजतक के नए ऐप