दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही अब बिहार के चुनाव के लिए बिसात बिछने लगी है. राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार के पंद्रह साल के शासन में 55 बड़े घोटाले होने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नीतीश जी के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में लाखों करोड़ के 55 बड़े स्थापित घोटाले हुए हैं. लेकिन PR समर्थित ईमानदारी का चोला ही इतना मोटा ओढ़े हुए है कि कोई जांच और परिणाम को फॉलो नहीं करता? नीतीश जी में हिम्मत है तो कहें कि लाखों करोड़ के यह 55 घोटाले उनके संरक्षण में नहीं हुए?’ इस तस्वीर में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तस्वीर चस्पा की गई है, जो नोटों में घिरे हुए हैं.
नीतीश जी के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में लाखों करोड़ के 55 बड़े स्थापित घोटाले हुए है। लेकिन PR समर्थित ईमानदारी का चोला ही इतना मोटा ओढ़े हुए है कि कोई जाँच और परिणाम को फ़ॉलो नहीं करता?
नीतीश जी में हिम्मत है तो कहे कि लाखों करोड़ के यह 55 घोटाले उनके संरक्षण में नहीं हुए?